img-fluid

श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

January 09, 2022

कोलंबो। श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका (Sri Lankan batsman Danushka Gunathilaka) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retirement from test cricket) ले लिया है। 30 वर्षीय गुणथिलका ने सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया। गुणथिलका ने अपनी आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। उन्होंने श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं और 299 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में दो अर्धशतक लगाए हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन है।


हालांकि, उनका सीमित ओवरों का करियर टेस्ट की अपेक्षा अधिक बेहतर रहा है। उन्होंने 44 एकदिवसीय मैचों में 36.19 की औसत से 1520 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 में, उन्होंने 30 मैचों में 121.62 के स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाए हैं।

बता दें कि गुणथिलका के साथ कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला को श्रीलंका क्रिकेट द्वारा तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से एक साल के निलंबन का सामना करना पड़ा है।

तीनों खिलाड़ियों पर बायो-बबल प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। एसएलसी ने शुक्रवार को तीनों खिलाड़ियों से प्रतिबंध हटा लिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चुनावों के एलान के बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कुछ इस तरह किया जीत का दावा

Sun Jan 9 , 2022
नयी दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Five State Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों (Various Political Parties) ने इन राज्यों में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। भाजपा के अध्यक्ष जगत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved