नई दिल्ली. श्रीलंकन एयरलाइंस (Sri Lankan Airlines) का लेटेस्ट विज्ञापन (Latest Ad) इन दिनों भारत (India) में चर्चा का विषय बना हुआ है. एयरलाइन कंपनी ने बड़े ही रोचक ढंग से श्रीलंका टूरिज्म (sri lanka tourism) को बढ़ावा देने के लिए रामायण (Ramayana) का सहारा लिया है. इस विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है.
एयरलाइन के पांच मिनट के इस वीडियो में श्रीलंका के उन स्थानों का जिक्र किया गया है, जो रामायण में हैं. भारत में इस विज्ञापन को बहुत सराहा जा रहा है. इस विज्ञापन में रावण की गुफा, सीता अम्मान मंदिर सहित श्रीलंका के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है.
विज्ञापन के एक दृश्य में बच्चा अपनी दादी से पूछता है कि क्या यह ब्रिज अभी भी मौजूद है? इस पर दादी जवाब देती हैं कि हां, तुम आज भी इसे देख सकते हो. वह कहती हैं कि रामायण में दर्शाए गए सभी स्थान वास्तविक हैं. आज हम लंका को श्रीलंका के तौर पर जानते हैं.
कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन को भारत के पर्यटकों और रामभक्तों को आकर्षित करने के मकसद से तैयार किया गया है.
Relive the epic of The Ramayana Trail
Embark on a journey through Sri Lanka’s legendary landscapes with SriLankan Holidays, offering a fully customized experience tailored just for you. Every step of your adventure is designed to bring out the grandeur and glory in the ancient… pic.twitter.com/jctUhc4JKn
— SriLankan Airlines (@flysrilankan) November 8, 2024
इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मैं अगले साल अपने दोस्तों के साथ टोक्यो जाने की योजना बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने अब मुझे श्रीलंका जाने के लिए अपना मन बदलने को मजबूर कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका ने आज तक इन ऐतिहासिक स्थानों को संरक्षित रखा है.
एक और भारतीय सोशल मीडिया यूजर मंजीत दास ने इस विज्ञापन की सराहना करते हुए कहा कि रामायण की स्पिरिट को आज भी जीवंत रखने के लिए श्रीलंका का आभार.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved