img-fluid

श्रीलंकाई Air Force के ​70​वें स्थापना दिवस पर ​03 से 05 मार्च तक होगा Air Show, करतब दिखाएगा स्वदेशी तेजस

February 28, 2021

नई दिल्ली ।​ ​श्रीलंका की वायुसेना अपना ​70​वां स्थापना दिवस अगले माह भव्य​समारोह के ​साथ ​​एयर शो ​आयोजित करके मनाएगी​​​।​​ ​​​​03 से 05 मार्च​​ 21 तक ​होने वाले ​एयर शो में हवाई करतब दिखाने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किये जाने पर वायुसेना की टीमें कोलम्बो पहुंच गई हैं। ​इस ​एयर शो ​का मुख्य आकर्षण स्वदेशी एलसीए तेजस होगा जो श्रीलंका के आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखायेगा​। ​​ ​

श्रीलंका​ई वायुसेना​ के ​​एयर मार्शल सुदर्शन ​​पथिराना​​​ ने​ ​​​70​वें स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में एयर शो में भाग ​लेने के लिए भारतीय वायुसेना को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था​।​ इसलिए स्वदेशी ​लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस​ के साथ ​​​सूर्यकिरण और ​​रोटरी विंग​ ​​सारंग ​की ​एयरोबैटिक डिस्प्ले टीमें​ ​आज ​कोलंबो पहुंच​ गईं​। ​​​सूर्यकिरण, सारंग और एलसीए तेजस गेल फेस, कोलंबो में​होने वाले एयर शो ​का हिस्सा होंगे​​।​ यह एयर शो 03-05 मार्च को रोजाना शाम 5 बजे से होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा​​​।​​ ​एयर शो​ में श्रीलंका के विमान भी हिस्सा लेंगे​।​​​​​​


भारत और ​श्रीलंका की वायु सेनाएं ​कई वर्षों ​से ​प्रशिक्षण, परिचालन आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में ​सक्रिय ​हैं।​ ​एसएलएएफ ​के 70​वें वर्षगांठ समारोह में आईएएफ की भागीदारी मजबूत पेशेवर बांडों की एक और अभिव्यक्ति है जो दो वायु सेनाओं का हिस्सा है​​।​ भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने इससे पहले ​श्रीलंका एयरफोर्स​​​ ​के 50​वें वर्षगांठ समारोह ​में हिस्सा लेने ​के लिए 2001 में श्रीलंका का दौरा किया था।​ ​भारतीय वायुसेना के विमान ​एयर शो में भाग लेकर ​कोलंबो के आसमान में ​दोनों वायु सेनाओं के ​पारंपरिक रूप से मजबूत संबंधों ​का एक और महत्वपूर्ण अध्याय लिखेंगे।

Share:

चमोली : ITBP ने खतरा मानी जाने वाली झील के मुहाने से काफी हद तक हटाया मलबा

Sun Feb 28 , 2021
चमोली/नई दिल्ली । उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और एसडीआरएफ के जवानों ने खतरा मानी जाने वाली झील के मुहाने से काफी हद तक मलबा और अन्य अवरोधों को हटाने का काम पूरा कर लिया है और अब ऋषि गंगा में पानी का बहाव सामान्य करने में सफलता पाई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved