नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ होने वाली सीरीज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए काफी अहम है. लक्ष्मण ने कहा है कि मुझे लगता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन करने का फल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मिलना चाहिए. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन धवन को टी20 विश्व (T20 World Cup) को देखते हुए इस अवसर का फायदा उठाना होगा. उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल ओपनर के तौर पर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) भी कह चुके हैं कि वह टी20 प्रारूप में ओपनिंग करना चाहते हैं. ऐसे में श्खिर धवन को रन बनाने होंगे.
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि भारतीय टीम का कप्तान बनना सुखद है और हर कोई देश का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है. लेकिन हमेशा स्कोर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे टीम में जगह सुरक्षित हो सके. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि धवन मजा करना पसंद करते हैं. आप जब भी उनसे मिलेंगे तो वह हमेशा हंसते हुए रहते हैं. युवा खिलाड़ियों को उनके साथ अच्छा लगेगा. भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.
नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.
ये रहा श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे : 13 जुलाई
दूसरा वन डे : 16 जुलाई
तीसरा वन डे : 18 जुलाई
पहला टी20 मैच : 21 जुलाई
दूसरा टी20 मैच : 23 जुलाई
तीसरा टी20 मैच :25 जुलाई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved