कोलंबो। श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर मोईन अली को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जबकि बाकी सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।
दरअसल, सोमवार को श्रीलंका पहुंचने के बाद मोईन अली को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्हें हम्बनटोटा में एक अलग विंग में अलगाव में रखा गया है।
टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स मोईन के साथ काफी करीबी संपर्क में थे, हालांकि, उन्हे नेगेटिव पाया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हे भी उनके कमरे में अलगाव में रखा गया है।
ईसीबी ने एक बयान में कहा, “कल के पीसीआर टेस्ट में मोईन अली को छोड़कर सभी को नेगेटिव पाया गया है और हम आज दोपहर से प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं। हमारे पास कल तक तीसरे टेस्ट की भी रिपोर्ट होगी।”
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। इसके बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ भी चार टेस्ट मैच खेलने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved