img-fluid

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडी कोरोना वायरस से संक्रमित

December 20, 2020

केप टाउन। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इन खिलाडियों के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।

बता दें कि, शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम हाइवेल्ड में कोविड बबल में प्रवेश करने वाली थी, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले यह दोनो खिलाडी कोरोना संक्रमित पाए गए।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, ” यह खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और कोविड -19 प्रोटोकॉलों का पालन करेंगे, जिसमें तत्काल प्रभाव से एकांतवास भी शामिल है। सीएसए ट्रेसिंग प्रक्रिया के बाद यह भी पुष्टि करता है कि कोई भी और खिलाडी इन दोनों खिलाडियों के निकट संपर्क में नहीं था।”

चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड बल्लेबाज रेनार्ड वैन टोनर, तेज गेंदबाज लुथो सिपामला और ऑलराउंडर ड्वाइन प्रीटोरियस को टीम में रिपलेश्मेंट के तौर पर शामिल किया है।

पिछले दौर के मैचों में कई कोविड मामले सामने आने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय घरेलू मैचों के नवीनतम सेट को स्थगित कर दिया है, जो कि 20-23 दिसंबर को खेले जाने वाले थे।

उल्लेखनिय है कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रिका के एक खिलाडी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वनडे सीरीज को रद्ध कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

केंद्र सरकार कर्नाटक में करेगी 1,16,144 करोड़ रुपये का निवेश

Sun Dec 20 , 2020
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक में 33 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 10,904 करोड़ की 1,197 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार आने वाले वर्षों में कर्नाटक में लगभग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved