नई दिल्ली: श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के बीच में ही बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें फौरन दूसरे होटल में आइसोलेट कर दिया गया है और वो बाकी बचे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर ओशादा फर्नांडो को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है. निशंका श्रीलंका की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने उनका शानदार कैच लपका था.
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, “पथुम निशंका ने एक दिन पहले तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की थी. इसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शाम को आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया गया. इसमें भी उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद उन्हें फौरन दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया. अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.”
निशंका के स्थान पर फर्नांडो टीम में शामिल
दो मैच में यह दूसरा मौका है, जब अशोदा फर्नांडो कोविड सब्सिट्यूट के तौर पर टीम से जुड़े हैं. इससे पहले, उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को रिप्लेस किया था. मैथ्यूज कोरोना संक्रमित होने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी थे. इसके बाद से ही प्रवीण जयाविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा, असिथ फर्नांडो, जैफरी वांडरसे भी इस वायरस की चपेट में आने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं. मैथ्यूज अपने पांच दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत के बाद निशंका कोरोना संक्रमित होने वाले श्रीलंका के छठे खिलाड़ी हैं.
श्रीलंका के लिए चांदीमल ने शतक जड़ा
गॉल टेस्ट में दो दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 364 रन के जवाब में श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के शतक के बदौलत 400 से अधिक रन बना लिए हैं. अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में अब तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved