जिलॉन्ग। श्रीलंका (Sri Lanka) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 16 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर-12 चरण (Qualify for the Super-12 stage) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद छठें ओवर में बेस डी लीडे को लाहिरु कुमारा ने पवेलियन भेज कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। लीडे ने 14 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सके। नवीदरलैंड्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने अकेले संघर्ष किया और 53 गेंदों पर बेहतरीन नाबाद 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से वाहिंदु हसरंगा ने 3, महेश तीक्ष्णा ने 2 व बिनुरा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के 79 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 162 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मेंडिस के अलावा चरिथ असालंका ने 31, भानुका राजपक्षा ने 19 और पाथुम निसांका ने 14 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से बेस डी लीडे और वान मिकेरन ने 2-2 व फ्रेड क्लासेन और वान डेर गुगटेन ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved