• img-fluid

    श्रीलंका को मिलीं देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री, हरिनी अमरसूर्या ने ली शपथ

  • September 24, 2024

    कोलंबो। श्रीलंका में अनुरा कुमारा दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद अब नए प्रधानमंत्री ने भी शपथ ले ली है। हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है। वह वर्ष 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला नेता प्रधानमंत्री बन गई हैं। बता दें कि ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ की 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ दिलाई।


    दिसानायके ने स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एनपीपी सांसदों – विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुर्णाच्ची ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वे संसद भंग होने के बाद कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि संसदीय चुनाव नवंबर के अंत में हो सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद 56 वर्षीय दिसानायके ने रविवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

    Share:

    बाढ़ पीड़ित किसानों की फसलों को हुए नुकसान का उपयुक्त मुआवजा दें - केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी

    Tue Sep 24 , 2024
    लखनऊ । केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी (Union Minister of State Jayant Chaudhary) ने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों की फसलों को हुए नुकसान का (For the damage caused to the Crops of flood affected Farmers) उपयुक्त मुआवजा दें (Give appropriate Compensation) । भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता तथा शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved