नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL2021) कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण रद्द हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने भारत में बढ़ रहे कोविड (Covid) मामलों के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया है। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव रखा है। डेक्कन क्रॉनिकल के बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अर्जुन डी सिल्वा ने कहा कि जुलाई-अगस्त में होने वाले लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के बाद ग्राउंड खाली रहेंगे।
सिल्वा ने कहा कि बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर महीने में आईपीएल आयोजित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘हम सितंबर के माह में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं।’ अर्जुन डी सिल्वा ने कहा कि यूएई (UAE) भी उनका एक विकल्प है लेकिन श्रीलंका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। हम जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं। सितंबर में आईपीएल के लिए हमारे मैदान उपलब्ध रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved