img-fluid

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मेंडिस, गुनाथिलका और डिकवेला से प्रतिबंध हटाया

January 09, 2022

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दुनष्का गुनाथिलका (Kushal Mendis, Niroshan Dickwella and Dunushka Gunathilaka) पर लगे एक साल के बैन को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। इंग्लैंड दौरे पर बॉयो-सेक्योर बबल तोड़ने के कारण इन तीनों खिलाड़ियों को एक साल के लिए बैन किया गया था। अक्टूबर में टी-20 विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत देकर राहत दी गई थी।

SLC ने अपने बयान में कहा, “हालिया निर्णय खिलाड़ियों द्वारा बोर्ड से अपने ऊपर लगाए गए बैन को हटाने की अपील के बाद लिया गया है। LPL 2021 खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने बैन हटाने की अपील की थी।” तीनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से बैन हटने के बाद लंका प्रीमियर लीग (LPL) में हिस्सा लिया था और अब वे अंतरराष्ट्रीय मैचों में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

बॉयो-बबल तोड़ने के आरोप में निकाले गए थे तीनों खिलाड़ी
जून में इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज शुरु होने से ठीक पहले कुशल मेंडिस, दुनष्का गुनाथिलका और निरोशन डिकवेला को होटल के बाहर घूमते पाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इन खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से वापस श्रीलंका भेज दिया गया था। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका भेजने के बाद ही एक जांच कमेटी तैयार कर दी गई थी। खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज और टी-20 विश्व कप के लिए भी नहीं चुना गया था।

अगले दो साल तक खिलाड़ियों के व्यवहार पर रखी जाएगी निगाह
खिलाड़ियों द्वारा बैन हटाने की अपील करने के बाद बोर्ड ने उनके लिए लगाए गए डॉक्टर्स से रिपोर्ट मांगी और फिर उन्हें बताया कि उनका बैन अगले 24 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, “डॉक्टर्स द्वारा सब्मिट की गई रिपोर्ट के बाद एक्सीक्यूटिव कमेटी ने 07 जनवरी को मीटिंग करके खिलाड़ियों का बैन हटाने का निर्णय लिया। हालांकि, अगले दो साल तक खिलाड़ियों के व्यवहार पर नजर रखी जाएगी।”

Share:

Pro Kabaddi: दबंग दिल्ली, यू मुंबा और पटना पायरेट्स ने जीते अपने मैच

Sun Jan 9 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021-22) के 8वें सीजन में शनिवार को 3 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) बनाम दबंग दिल्‍ली (Dabang Delhi) के बीच खेला गया. पहले मैच में दबंग दिल्ली ने जीत हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) बनाम तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved