img-fluid

श्रीलंका ने रचा इतिहास, फाइनल में टीम इंडिया को हराकर पहली बार जीता एशिया कप का खिताब

July 28, 2024

नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) की टीमों के बीच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में श्रीलंका की टीम ने बाजी मारी. बता दें, श्रीलंका ने अपने क्रिकेट इतिहास (cricket history) में पहली बार महिला एशिया कप का खिताब जीत है. वह भारत और बांग्लादेश के बाद एशिया कप जीतने वाली तीसरी महिला टीम भी बनी है.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा सिर्फ 16 रन ही बना सकीं. हालांकि स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले. वहीं, ऋचा घोष की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 16 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.


श्रीलंका की बल्लेबाजों ने 166 रन के जवाब में कमाल का खेल दिखाया. इस टारगेट के जवाब में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 7 रन पर गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद उनका दूसरा विकेट 94 रन पर गिरा. चामरी अटापट्टू ने एक बार फिर श्रीलंका के लिए दमदार पारी खेली. चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने कमाल की बल्लेबाजी की. हर्षिता ने भी अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए को जीत तक पहुंचाया.

बता दें, ये महिला एशिया कप का 9वां एडिशन था. टीम इंडिया ने हर हार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है. इससे पहले उसने 8 में से 7 बार एशिया कप का खिताब जीता था. उसे सिर्फ 1 बार ही हार का सामना करना पड़ा था. 2018 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया था. इसके बाद अब ये दूसरा मौका है जब टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गई है.

Share:

UP की ये योजना देश के लिए...PM मोदी ने की CM योगी की तारीफ, जानिए क्या कहा

Sun Jul 28 , 2024
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपेक्षित रिजल्ट नहीं आने के कारण प्रदेश भाजपा नेताओं के भीतर जारी टकराव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved