• img-fluid

    श्रीलंका ने 30 साल बाद सीरीज जीतकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में बचाई अपनी इज्जत

  • June 25, 2022

    कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कोलंबो में खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे (Fifth and last ODI) में श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही यह सीरीज 3-2 से श्रीलंका के पक्ष में समाप्त हुई। श्रीलंका ने 30 साल बाद सीरीज (series after 30 years) पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। आखिरी वनडे में मेजबान श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए 43.1 ओवरों में सिर्फ 160 पर ही सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने छह विकेट खोकर 40वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।


    पहले खेलते हुए श्रीलंका के शीर्षक्रम ने निराश किया और 16 ओवरों के बाद स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 56 रन हो गया। इसके बाद भी मेजबान टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने ने अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज 14 के स्कोर तक आउट हो गए। मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन (31) और एलेक्स कैरी ने उपयोगी योगदान देकर जीत दिलाई।

    श्रीलंका ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में लगभग 30 सालों के बाद हराया है। आखिरी बार श्रीलंकाई टीम ने अपने घर पर कंगारू टीम के खिलाफ 1992 में वनडे सीरीज जीती थी।

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए चमिका करुणारत्ने ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक 62 गेंदों में पूरा किया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे चमिका ने 75 गेंदों में 75 रन बनाए और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। वह आखिरी 10वें विकेट के रूप में पैट कमिंस की गेंदबाजी में एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।

    एक बार फिर श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फंसते हुए नजर आए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने एक समय 50 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितयों में कैरी ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 65 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में नाबाद 25 रनों का योगदान दिया।

    चमिका द्वारा बनाया गया 75 रनों का स्कोर श्रीलंका की ओर से आठवें या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए चौथा बड़ा स्कोर हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यह सातवां ऐसा मौका है, जब वह शून्य पर रहते हुए आउट हुए हैं। वनडे अंतरराष्ट्रीय में उनसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (9) और स्टीव वॉ (8) हैं।

    Share:

    जीएसटी परिषद की बैठक में मंथली जीएसटी भुगतान फॉर्म में बदलाव पर विचार संभव

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) अगले हफ्ते होने वाली बैठक में मंथली कर भुगतान फॉर्म (Monthly Tax Payment Form) ‘जीएसटीआर-3बी’ में बदलाव (Changes in ‘GSTR-3B’) करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। इसमें स्वत: बिक्री रिटर्न से संबंधित आपूर्ति आंकड़ें और कर भुगतान तालिका शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved