img-fluid

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर जीता एशिया कप का फाइनल मुकाबला

September 11, 2022

दुबई। श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है। फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के हीरो रहे। मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।


171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई है। टीम ने चौथे ओवर में कप्तान बाबर आजम और फखर जमां का विकेट गंवाया। हालांकि, इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन, इफ्तिखार 31 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हसरंगा ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंका की जीत पक्की कर दी. मोहम्मद रिजवान 49 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए।

इस साल आर्थिक बदहाली, राजनीतिक उठापटक और जनविद्रोह के कारण दुनियाभर में तमाशा बने श्रीलंका को मेजबान होने के बावजूद अपने देश में टूर्नामेंट का आयोजन टालना पड़ा। इसके कारण इसे यूएई में ले जाया गया, जहां दासुन शानका की टीम को खिताब तो दूर, फाइनल में पहुंचने का भी दावेदार नहीं माना जा रहा था। पहले ही मैच में सिर्फ 105 रन पर ढेर होकर हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद जोरदार वापसी की और लगातार 5 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।

Share:

याकूब मेमनः हत्यारे को हीरो बनाने वाले कौन?

Mon Sep 12 , 2022
– आर.के. सिन्हा यह सिर्फ अपने भारत में ही संभव है कि मुंबई बम धमाकों के साजिशकर्ता याकूब मेमन को नायक बनाने की चेष्टा की जाती है। उसे सुप्रीम कोर्ट से मौत की सजा होती है, तो उसे बचाने के लिए देश के बहुत सारे स्वयंभू उदारवादी-सेक्युलरवादी रातों-रात सामने आ जाते हैं। उसकी शव यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved