img-fluid

2nd ODI में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी

June 17, 2022

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने दूसरे वनडे (2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया (beat Australia) को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी (1-1 draw five-match series) कर ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 47.4 ओवरों के बाद 220/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण पूरे 50 ओवर नहीं हो सके और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 44 ओवरों में 216 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके।


श्रीलंका ने 35 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। हालांकि, कुसल मेंडिस (36) और धनंजय डिसिल्वा (34) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। मध्यक्रम में कप्तान शनाका ने 34 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने चार विकेट (4/35) झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल में विकेटों के पतन के बीच स्कोर 132/5 हो गया। मैक्सवेल (30) ने संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 189 पर सिमट गई।

कमिंस ने 8.4 ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनका श्रीलंका के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। अपने वनडे करियर में उन्होंने चौथी बार कम से कम चार विकेट झटके हैं। कमिंस के अब 71 वनडे में 28.50 की औसत से 115 विकेट हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और डेब्यू करने वाले कुहनेमेन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धनंजय डिसिल्वा ने 41 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। डिसिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस के साथ 61 रनों की उपयोगी साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 36 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। डिसिल्वा ने छह ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन खर्च किए।

श्रीलंका से चमिका करुणारत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सात ओवरों में 47 रन देकर स्टीव स्मिथ समेत तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

Share:

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की 47वीं बैठक (47th meeting) 28-29 जून को श्रीनगर (28-29 June Srinagar) में होगी। इस बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे, क्योंकि जीएसटी परिषद में केंद्र एवं राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved