कोलंबो। राष्ट्रपति भवन (President’s House) पर एक दिन पहले कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने ईमानदारी की नई मिसाल पेश की है, प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में 15 मिलियन (श्रीलंकाई मुद्रा) से ज्यादा नकदी मिली, जिसे प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया है। आपको बता दें कश्रीलंका में जारी प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति भवन पर आम लोगों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति भवन (President’s House) से ब़डी मात्रा में नगदी मिलने की खबर सामने आई है, प्रदर्शनकारियों ने नोटों के बंडल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिए हैं।
राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद से ही राष्ट्रपति कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं। हालांकि सीएनएन ने सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि गोटबाया राजपक्षे प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के दौरान वहां मौजूद नहीं थे। प्रदर्शनकारियों के वहां पहुंचने से पहले राष्ट्रपति को कहीं और ले जाया गया है, दावा किया गया कि पानी के जहाज पर सवार होने वाले लोग राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी थे और ये भी दावा किया गया कि गोटबाया राजपक्षे कोलंबो से भाग निकले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved