img-fluid

ब्रज की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ श्रीकृष्णोत्सव का शुभारंभ

August 30, 2021

मथुरा। रविवार शाम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग व उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कृष्ण उत्सव (three day krishna festival) का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कलाकारों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (cultural productions) के बीच हो गया।

ब्रज के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने तथा प्रदेश के अन्य जनपदों के कलाकारों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, भजन, लोक गायन एवं प्राचीनतम विधा रसिया नौटंकी भगत आदि का बहुत सुंदर मंचन किया, जिसे देखकर दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने इन सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला मैदान में कान्हा अकादमी के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना एवं बांके बिहारी की झांकी तथा लोक नृत्य घुंघटा उठा दे गोरी घुंघटा उठा दे लोक नृत्य से हुआ। लड्डू गोपाल की झांकी के साथ कलाकारों ने श्री कृष्ण जन्म की बधाई प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। जिन्हें सुनकर समूचा पांडाल भक्ति रस में डूब गया। अंतिम प्रस्तुति में सुप्रसिद्ध रासाचार्य स्वामी राम बल्लभ शर्मा के निर्देशन में श्री कृष्ण की विभिन्न रासलीला जिन में माखन चोरी और गोचरण लीला का मंचन किया।


प्रशासन की ओर से मथुरा शहर में विभिन्न चौराहों पर सजावट की गई और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 11 स्थानों पर छोटे मंच बनाए गए जहां पर ब्रिज के लोक कलाकारों ने कहीं पर रसिया, कहीं लावणी, मयूर नृत्य, रास, भगत आदि का प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने कहा कि ब्रज संस्कृति ने विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है हमारा प्रयास है कि हम ब्रज की संस्कृति यहां की लोक परंपरा यहां के लोक संगीत को संरक्षित एवं सुरक्षित कर सकें।

इस अवसर पर उप कार्यपालक पंकज वर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों में हम प्रतिवर्ष ब्रज के अलग-अलग कलाकारों को न केवल प्रोत्साहन दे रहे हैं बल्कि उन के माध्यम से ब्रज संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संकल्प है कि वह प्रदेश की लोक सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर संभव उनकी सरकार कलाकारों की मदद करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

टेक बाजार में मचेगा धमाल, जब लॉन्‍च होगा Xiaomi का ये दमदार फोन, मिलेगा 200MP का कैमरा

Mon Aug 30 , 2021
सर्माफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन की फ्लैगशिप सीरीज, Mi 12 को पेश करेगा, जिस पर कंपनी काम कर रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन सीरीज़ के कई खास स्पेसिफिकेशन के लीक की खबर भी सामने आ रहे हैं।कंपनी ने अभी इनके बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं की है।कुछ समय पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved