नई दिल्ली (New Delhi)। सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा(batsman Abhishek Sharma) आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म (amazing form)में चल रहे हैं। वह टीम को धुआंधार शुरुआत (hot start)देकर पावरप्ले में ही विपक्षी टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलने का काम कर रहे हैं। हालांकि उनके गुरु युवराज सिंह इसके बावजूद अभिषेक की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। अभिषेक कम गेंदों पर धुआंधार पारी तो खेल रहे हैं, मगर वह अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2024 में अभी तक खेले चारों मुकाबलों में अभिषेक को अच्छी शुरुआत मिली, मगर इस दौरान वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए। शुक्रवार 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। अभिषेक 12 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद युवराज सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूँ लड़के…फिर से अच्छा खेला – लेकिन आउट होने के लिए खराब शॉट।’
अभिषेक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दूसरे ओवर में ही 26 रन बटोर लिए थे, वहीं तीसरे ओवर में भी आउट होने से पहले वह एक छक्के और एक चौके के साथ 10 रन बटोर चुके थे। अधिक रन बटोरने की लालच के चलते अभिषेक शर्मा गलत शॉट खेल बैठे और दीपक चाहर को तोहफे के रूप में अपना विकेट दे दिया।
I’m right behind you boy …well played again – but bad shot to get out on 🤨@IamAbhiSharma4 #CSKvsSRH pic.twitter.com/IF8qLZ5S9Z
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 5, 2024
अभिषेक शर्मा की यह इनिंग सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेम चेंजिंग साबित हुई, यही वजह है उन्हें इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेते हुए अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह, ब्रायन लारा और अपने पिता को धन्यवाद कहा।
उन्होंने कहा, “गेंदबाजी में हमें लगा कि यह थोड़ा धीमा विकेट है। हम जानते थे कि अगर हम पावरप्ले में रन बनाते हैं, तो उसके बाद हम फ्लो के साथ आगे बढ़ सकते हैं। इस आईपीएल से पहले हमारे पास अच्छी तैयारी करने का मौका था। बड़े स्कोर मायने रखते हैं (व्यक्तिगत स्कोर), लेकिन मैं आज प्रवाह के साथ चला गया। इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिताजी को विशेष धन्यवाद।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved