आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media ) पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो कभी-कभी दिमाग को तरोताजा कर देते हैं। चाहे वे बच्चों के हों या फिर जानवर या फिर पशु-पक्षियों (animals and birds) के मजेदार वीडियो Social Media अक्सर वायरल होते रहते हैं। सबसे ज्यादा जानवरों के मजेदार वीडियो देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस समय फेसबुक (Facebook) पर एक गिलहरी (Squirrel) का अखरोट चुराने का फोटो वायरल वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस समय फेस बुक पर बिल फिशर (bill fisher) नाम के एक फेसबुक यूजर ने गिलहरी (Squirrel) की चोरी की कुछ तस्वीरें साझा की है से जमकर वायरल हो रही है। इन तस्तीरों में एक गिलहरी ने अखरोट को छिपाने के लिए उनकी कार का इस्तेमाल किया।
फेसबुक यूजर ने बताया कि जब हमें पता चला कि गिलहरी ने अखरोट की चोरी की है तो हमने इसकी जांच शुरू की जिसमें पता चला कि गिलहरी ने वाहन के अंदर लगभग 42 गैलन अखरोट छिपाकर रखा था।
फेसबुक यूजर ने बताया कि अंदाजा के मुताबिक सिर्फ अखरोट की वजह से बाल्टियों का औसत वजन 26 पाउंड है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने गिलहरी द्वारा चोरी की गई अखरोट को एकत्रित कर उसकी तस्वीरों को साझा किया। तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved