img-fluid

Squid Game ने Netflix पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी

October 14, 2021

मुंबई। कोरियन भाषा की बेव सीरीज(Korean language web series) स्क्विड गेम्स(Squid Game) ने नेटफ्लिक्स(Netflix) पर पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए(broke all records of popularity) हैं। इस थ्रिलर सीरीज ने बाकी सबको पीछे छोड़ते हुए 25 दिन में 111 मिलियन व्यूज (111 million views) हासिल किए हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की कि स्क्विड गेम(Squid Game) रिलीज के 25 दिनों में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज बन गई है। ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा निर्देशित शो का प्रीमियर 17 सितंबर को स्ट्रीमर पर हुआ था। साथ ही इसे हिंदी समेत नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज किया गया।



कोरियन वेब सीरीज की लोकप्रिया का कारण ये भी है कि इसके सभी कैरेक्टर स्क्विड गेम में बेहतरीन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। थ्रिलर वेब सीरीज में कई जगह ऐसे कई कॉम्प्लेक्स प्लॉट आते हैं जो इसे और दिलचस्प बना देते हैं। पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने कहा था कि स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स के इतिहास का सबसे बड़ा शो बनने की राह पर है।
स्क्विड गेम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा जा सकता है कि इसके रिलीज के बाद 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर स्क्विड गेम फेम जंग हो योन के फॉलोअर्स की संख्या 12.6 मिलियन पार कर गई। इसके साथ ही जंग हो योन ने हेय क्यो को पीछे छोड़ दिया जिनके 12 मिलीयन फॉलोअर्स थे। जंग हो योन अब इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली कोरियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
बता दें कि कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज स्क्विड गेम 17 सितंबर 2021 को दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 9 एपिसोड की इस वेब सीरीज में एक ऐसे ग्रुप की कहानी है जिसने एक सर्वाइवल गेम में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 45.6 बिलियन यानि लगभग 38.7 मिलियन डॉलर की प्राइस मनी जीतता है। इस वेब सीरीज की सफलता की वजह से कोरियन ड्रामा को फॉलो करने वाले काफी खुश हैं।

Share:

दावा: जॉनसन एंड जॉनसन की पहली खुराक के बाद मॉडर्ना या फाइजर की बूस्टर डोज अधिक प्रभावी

Thu Oct 14 , 2021
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की स्टडी में दावा किया गया है कि जिन लोगों को पहले शॉट के रूप में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन लगाई गई है और फिर बूस्टर डोज के रूप में मॉडर्ना या फाइजर की वैक्सीन लगाई गई उनकी प्रतिरोधक क्षमता अन्य वैक्सीन की तुलना में कहीं ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved