• img-fluid

    Sputnik-V के सबसे असरदार वैक्‍सीन होने का दावा, जानें क्‍या है वजह

  • April 13, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी की बेकाबू रफ्तार के बीच भारत ने रूस के स्पूतनिक-वी टीके (Sputnik-V Vaccine)को इमरजेंसी में उपयोग की मंजूरी मिल गई है। रूस (Russia) के गमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट (Gamalaya Research Institute) ने इस टीके के 91.6 प्रतिशत असरदार होने का दावा किया है। देश में इस्तेमाल हो रही कोविशील्ड (Covishield) सिर्फ 80 प्रतिशत व कोवाक्सिन(covaxin) 81 प्रतिशत असरदार है। इसकी एक खुराक की कीमत 700 रुपये है।
    भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदासेव ने स्पूतनिक-वी के इस्तेमाल की सिफारिश किए जाने को सही ठहराते हुए कहा कि यह कदम निश्चित रूप से कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों में योगदान देगा।



    वैज्ञानिकों ने दो अलग-अलग एडिनोवायरस वेक्टर से तैयार किया है। इस टीके को वैज्ञानिक वायरल वेक्टर वैक्सीन भी कहते हैं। मतलब यह है कि ये कोरोना वायरस(Corona Virus) के डीएनए(DNA) के खिलाफ एक-दूसरे तरह का वायरस काम करेगा और कोशिकाओं को उससे संक्रमित होने से बचाने में मदद करेगा।

    -टीके की दो डोज 21 दिन के अंतराल पर लगेगी।

    -टीके को 8 डिग्री सेल्सियस, फ्रीज के तापमान पर 2 महीने तक रखा जा सकता है। वैज्ञानिकों की कोशिश इसे छह माह करने की है।

    60 से अधिक देशों में मंजूरी वाला दुनिया का पहला कोरोना टीका
    रूस ने पिछले साल अगस्त में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसे सर्बिया, अर्जेंटीना, वॉलिविया समेत 60 से अधिक देशों में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।

    एक खुराक भी 87.6 फीसदी सुरक्षा देने में सक्षम
    22,000 लोगों पर अध्ययन
    19,866 लोगों परखा गया असर
    14,964 लोगों को लगाया गया टीका
    4,902 लोगों को प्लेसिबो दिया गया।
    60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,144 लोगों पर हुए परीक्षण में भी इस वैक्सीन के बेहतर परिणाम मिले।

    पहली डोज के 21 दिन बाद संक्रमण नहीं
    -परीक्षण में पाया गया है कि टीके की पहली खुराक के बाद कम से कम 21 दिन तक संक्रमण का कोई भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ।
    -परीक्षण में शामिल 94 फ़ीसदी लोगों में हल्के साइड इफेक्ट्स देखे गए जो वैक्सीन के असर का परिणाम है। चार लोगों की मौत भी हुई जिनका टीके से कोई संबंध नहीं था।

    गंभीर लक्षण व मौतें रोकने में कारगर
    -परीक्षण के नतीजों के अनुसार, स्पूतनिक-वी टीका कमी लक्षणों और संक्रमण से मौतों को रोकने में 100 फ़ीसदी कारगर है।
    -उम्मीद है कि देश में बेकाबू महामारी को इस टीके से रोकने में मदद मिलेगी अभी भी जो टीके लग रहे हैं उनसे लोगों में संक्रमण की गंभीरता नियंत्रित होती दिखाई दे रही है।
    -इस टीके की एक खुराक 87.6 फीसदी सुरक्षा देने में सक्षम है।

    Share:

    RR के Sanju Samson IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों हार झेलनी पड़ी। लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। पंजाब के 222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सैमसन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved