• img-fluid

    ईद और अक्षय तृतीया पर बाजार में आने लगी बहार

  • May 01, 2022

    • देर रात तक लग रही खरीदी करने वालों की भीड

    उज्जैन। रमजान का पवित्र माह अब समाप्ति की ओर है। 3 मई को ईद मनाए जाने की संभावना है और इसी दिन अक्षय तृतीया भी है। इसके चलते बाजारों में देर रात तक भीड़ दिखाई देने लगी है। ईद के करीब आते ही पुराने शहर के गोपाल मंदिर, छत्रीचौक लखेरवाड़ी सहित तोपखाना आदि क्षेत्रों के बाजार देर रात तक गुलजार रहते हैं। इन बाजारों में अभी से खरीदारी शुरू हो गई है। रात 12 बजे तक बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। शेरवानी और लखनवी कुर्ते पाजामे के साथ तुर्क और लखनवी टोपी की बाजार में सबसे अधिक डिमांड है। सिवईयां, दूध फैनी और ड्राई फ्रूट के बाजार भी सज गए हैं।


    अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी खरीदने का धार्मिक महत्व है। पिछले दो साल अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स शॉप बंद रहने से चुनिंदा लोगों ने या तो ऑनलाइन खरीदी की या बैंकों से गोल्ड बॉन्ड लिए थे। सराफा व्यवसायी मुकेश गोयल बताते हैं कि गोल्ड व सिल्वर के भाव ज्यादा होने के बावजूद अक्षय तृतीया के लिए बाजार में पूछ परख शुरू हुई है। लोग भविष्य को देखते हुए सॉलिड गोल्ड व सिल्वर लेना पसंद कर रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना के कारण न तो ईद उत्साह से मन सकी और न ही अक्षय तृतीया, इसलिए इस बार ईद और अक्षय तृतीया दोनों को लेकर लोगों में उत्साह है। ईद पर कपड़े, ड्राई फ्रूट्स, सजावटी व इलेक्ट्रॉनिक सामान की तो अक्षय तृतीया पर गोल्ड व सिल्वर खरीदने की परंपरा है।

    Share:

    मेगा जॉब फेयर..35 कंपनियों में 500 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

    Sun May 1 , 2022
    उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिवस युवाओं को जॉब अवसर उपलब्ध कराने के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें 35 कंपनियों ने जॉब के लिए सैकड़ों युवा पहुँचे। इनमें से लगभग 500 युवाओं को नौकरी का अवसर मिला। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एसओईटी देवास रोड पर रोजगार मेला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved