मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा कि जुलाई में उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 15.973 अरब डॉलर खरीदे।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी मासिक बुलेटिन के अनुसार, जुलाई महीने में केंद्रीय बैंक ने 16.903 बिलियन अमेरिकी डालर और हाजिर बाजार में 930 मिलियन अमेरिकी डालर की बिक्री की। 2019 के इसी महीने में आरबीआई ने 1.592 अरब अमेरिकी डालर और 1.685 अरब की बिक्री के बाद अमेरिकी डॉलर का शुद्ध विक्रेता था। आरबीआई के बुलेटिन के मुताबिक़ जून और मई, 2020 में, आरबीआई ने क्रमशः 9.814 अरब अमेरिकी डालर और 4.363 अरब अमेरिकी डालर की शुद्ध खरीद की थी। अप्रैल में उसने शुद्ध आधार पर 1.142 अरब अमेरिकी डालर की बिक्री की थी। बी
बीते वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्रीय बैंक ने 45.09 अरब डॉलर की शुद्ध लिवाली की थी। उसने 72.20 अरब डॉलर की खरीद की थी, जबकि हाजिर बाजर में 27.10 अरब डॉलर की बिकवाली की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved