img-fluid

एक ही दिन में डेढ़ लाख के स्पॉट फाइन

July 17, 2020

  • 25 संस्थान ऐसे मिले, जहां सेनिटाइजर ही नहीं रखा था
  • 1244 स्पॉट फाइन किए

इन्दौर। नगर निगम द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल एक ही दिन में लगभग 1250 स्पॉट फाइन किए गए। इसमें खास बात यह रही कि 25 से ज्यादा ऐसे संस्थान थे, जिनके यहां कर्मचारी तो काम कर रहे थे, लेकिन सेनिटाइजर की व्यवस्था ही नहीं थी। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे के चलते भी कई स्पॉट फाइन किए गए।
करीब 15 से ज्यादा की निगम की टीम अफसरों के साथ रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सुबह से शाम तक कार्रवाई का अभियान चला रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सीएसआई, रिमूवल विभाग के सुपरवाइजर और रिमूवल अफसरों की टीमें अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर या पैदल भ्रमण कर स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रही हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक कल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 200 से ज्यादा लोगों के स्पॉट फाइन किए गए और 1019 लोगों के स्पॉट फाइन मास्क नहीं लगाने पर किए गए। इसके अलावा 25 से ज्यादा व्यावसायिक संस्थान मध्य क्षेत्र के इलाकों में ऐसे मिले, जहां सेनिटाइजर की व्यवस्था ही नहीं की गई थी। इनमें जवाहर मार्ग, खजूरी बाजार और इमली बाजार के मामले शामिल हैं। इमली बाजार में तो कल निगम की टीम ने जिस दुकान को सील किया था, अफवाह फैलाकर दुकानदार ने फिर खोल ली थी, जिसके चलते निगम का अमला कल डेढ़ से दो घंटे तक परेशान होता रहा। आज निगम का अमला फिर उक्त क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करेगा और जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

फांसी की पुष्टि व अपील पर अब एक साथ होगी सुनवाई

Fri Jul 17 , 2020
इंदौर। महू में 4 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाकर मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारे की फांसी की पुष्टि और हत्यारे की अपील पर दो सप्ताह बाद एक साथ सुनवाई होगी। हत्यारे अंकित पिता कमल विजयवर्गीय निवासी महू की फांसी की सजा की पुष्टि होना है। इंदौर की स्पेशल कोर्ट में जज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved