img-fluid

खेलों एमपी यूथ गेम्स 13 दिसंबर से..उज्जैन करेगा 4 खेलों की मेजबानी

November 07, 2024

  • गाँव गाँव से निकलकर बाहर आएँगी प्रतिभाएं- ब्लॉक से लेकर स्टेट लेवल तक के मुकाबले

उज्जैन। खेलो इंडिया की तर्ज पर प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स होंगे। इसकी शुरुआत 13 दिसंबर से प्रस्तावित है। खेलो एमपी यूथ गेम्स को चार चरणों में बांटा गया है। कुल 25 खेल होंगे। पहली बार स्टेट गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस यूथ गेम्स में उज्जैन कबड्डी, मलखंभ, कुश्ती और योगासन आदि खेलों की मेजबानी करेगा।



उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर से प्रस्तावित खेलो एमपी यूथ गेम्स में पहला राउंड ब्लॉक स्तर पर होगा, जो चयन राउंड होगा। इसमें ब्लॉक लेवल की टीम चुनी जाएगी। दूसरे दौर में जिला लेवल पर इवेंट होंगे। इसमें प्रदेश के 313 विकास खंड भागीदारी करेंगे। तीसरा राउंड डिवीजन लेवल का होगा, जिसमें सभी 55 जिलों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। आखिरी में स्टेट लेवल के मुकाबले होंगे, जिसमें संभागों की टीमें खेलेंगी। इनामी राशि स्टेट लेवल पर जीतने पर ही मिलेगी। इन 25 खेलों में से 19 खेल ही ब्लाक, जिला, संभाग स्तर खेले जाएंगे। 6 खेल सीधे स्टेट लेवल पर खेले जाएंगे। क्योंकि इन खेलों के जिला या ब्लाक या संभाग स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। इनमें ताइक्वांडो, तलवारबाजी, रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग और आर्चरी शामिल हैं। इनामी राशि टीम और इंडिविजुअल दोनों को समान रूप से मिलेगी। जैसे किसी टीम ने खिताब जीता तो उसके प्रत्येक प्लेयर को 31-31 हजार रुपए मिलेंगेे। ऐसे ही 100 मीटर, 200 मीटर व अन्य ऐसे ही इंडिविजुअल गेम में जीतने वाले को भी 31 हजार मिलेंगे। सिल्वर मेडलिस्ट को 21 हजार और ब्रॉन्ज व सेमीफाइनलिस्ट लूजर को 11-11 हजार मिलेंगे। इन खेलों के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से सभी 55 जिलों में एक टॉर्च रिले निकाली जाएगी। यह यूथ गेम्स है, इसलिए इसमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी ही भागीदारी कर सकेंगे। इसके लिए खिलाडिय़ों को अपना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

स्टेट लेवल टूर्नामेंट 9 शहरों में होंगे…
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेलों एमपी यूथ गेम्स मप्र के 9 शहरों में होंगे। सबसे ज्यादा 7 गेम्स की मेजबानी भोपाल करेगा। इनमें बॉक्सिंग, फेंसिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी और कयाकिंग-केनोइंग शामिल रहेंगे। उज्जैन में कबड्डी, मलखंभ, कुश्ती, और योगासन होंगे। इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और टेनिस, ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन, जबलपुर में खो-खो, एथलेटिक्स, आर्चरी के मुकाबले होंगे।

Share:

उज्जैन में बनेगा हॉकी का एस्ट्रो टर्फ, जगह की तलाश

Thu Nov 7 , 2024
जिला खेल विभाग कर रहा तैयारी, जल्द होगा निर्णय उज्जैन। शहर के हॉकी खिलाडिय़ों को हॉकी एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। जिला खेल विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। ऐसे में जल्द ही इसके निर्माण को लेकर जगह और एजेंसी भी फाइनल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved