नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने बीते गुरुवार को देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Junior and Youth Weightlifting Championships) का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत ओलंपिक का आयोजन करना चाहता है और हम इसे भव्यता से आयोजित करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम उस रास्ते पर काम कर रहे हैं. हम अपने फेडरेशन में भी कई बदलाव ला रहे हैं.!
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा है कि यहां की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं और विश्व चैम्पियनशिप के योग्य हैं। अगर हमें खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है तो बड़े-बड़े आयोजन करने होंगे, बड़ी-बड़ी सुविधाएं देनी होंगी और खेलों को आगे बढ़ाना होगा, उसमें से एक काम आज हमने किया है।
आज से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में चैंपियनशिप पांच अगस्त तक आयोजित होगी। जिसमें भारत की 30 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की तरफ से इस चैंपियनशिप की मेजबानी पर खुशी जताई, जिसमें 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर शिरकत कर रहे हैं. खेल मंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शन बनने के लिए सराहना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved