• img-fluid

    खेल प्रेमियों और शहरवसियों को मिलेगी सौगात

  • April 28, 2023

    • रेल लाईन के समीप कार्य प्रारंभ हुआ

    नागदा। एक युवा की इच्छाशक्ति के चलते शहर के मध्य प्रकाशनगर से लगी रेलवे की लंबी कोशिशों के बाद सशर्त मिली जमीन पर कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम फेस में बैंडमिंटन, वालीबॉल, कबड्डी के ग्राउंड बनेंगे। दूसरे फेस में किड्स झोन, ओपन जिम तैयार होगी, जबकि तीसरे फेस में एक्युप्रेशर पार्क और वॉकिंग झोन का निर्माण होगा। वर्षों से वीरान पड़ी और कचरे के ढेर से पटी वार्ड नं. 22 से लगी रेलवे की इस जमीन को विधिवत रूप से लेने में तीन साल से भी अधिक समय लग गया था। पार्षद एवं सभापति प्रकाश जैन द्वारा रेलवे के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर इस जमीन को पाने के लिए जुटे रहे और सांसद अनिल फिरोजिया के दखल के बाद इस वर्ष जनवरी को उक्त भूमि सशर्त नपा को रेलवे ने उपयोग के लिए दे दी। एमओयू साइन होने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।


    टेंडर खुलने पर होगा युद्ध स्तर पर कार्य
    सभापति प्रकाश जैन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तेजगति से कार्य प्रारंभ होगा। नगर पालिका प्रशासन ने जमीन को समतल करने हेतु पहले से ही काम शुरू कर दिया है। नपा ने वर्षों से एकत्र गंदगी, कीचड़ और कूड़ा-कचरा हटा कर साफ कर मैदान का स्वरूप दे दिया है। एक भाग में जल्द ही लालमिट्टी का भराव कर वॉलीवाल बेडमिंटन और कबड्डी का मैदान तैयार किया जाएगा।

    सैर के लिए होगा उत्तम स्थान
    वर्तमान में अटल निसर्ग उद्यान एकमात्र मार्निंग वाक का स्थान है परंतु इस क्षेत्र के तैयार होने के बाद शहर में मध्य आसानी से पहुँच वाला हो जाएगा। वर्तमान में सुबह शाम लोग रेलवे स्टेशन और महिदपुर रोड की ओर सैर करने जाते हैं, परंतु अत्यधिक आवागमन की वजह से उक्त क्षेत्र सुरक्षित नहीं है। नवीन पार्क में वॉकिंग झोन के साथ साथ एक्यूप्रेशर झोन भी तैयार किया जाएगा जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी हो।

    Share:

    पुलिस ने बिना दस्तावेजों के दौड़ रहे ऑटो चालकों की चेकिंग 17 को पकड़ा

    Fri Apr 28 , 2023
    बेलगाम बिना कागजों के भी चला रहे हैं ऑटो, चालकों में मचा हड़कंप सिरोंज। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना प्रभारी मनोज दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना, पुरानी बस स्टैंड,नवीन बस स्टैंड, तहसील आदि क्षेत्रों से बगैर कागजों के दौड़ रहे ऑटो चालकों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved