• img-fluid

    मेडिकल कॉलेज में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – एमवाय को 3 नई ईको एम्बुलेंस

  • May 18, 2023

    रोजाना 200 मरीजों की जांच नेत्र चिकित्सालय में भी – अब किडनी ट्रांसप्लांट सहित बड़े ऑपरेशनों की सुविधा भी मिलेगी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में

    इंदौर। अभी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के तहत बाल ह्रदय उपचार योजना पर भी अमल किया जा रहा है, जिसमें 18 साल तक की उम्र के ह्रदय रोग से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क इलाज-ऑपरेशन करवाया जा रहा है। वहीं अब सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant in Super Specialty Hospital) सहित बड़े ऑपरेशनों की सुविधा भी मिलेगी। वहीं मेडिकल कॉलेज में स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी कराया जा रहा है। साथ ही एमवाय अस्पताल को तीन नई ईको एम्बुलेंस खरीदने की अनुमति दी गई है। खजराना गणेश मंदिर द्वारा मरीजों, प्रसूताओं के भोजन के लिए किए गए अनुबंध को 5 साल तक बढ़ाने का निर्णय भी कल संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। इंदौर का मेडिकल कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों प्रतिस्पर्धा में आए ऐसे प्रयास किए जाने का दावा भी बैठक में किया गया।


    बैठक में कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Indore Dr. Ilaiyaraaja T), डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. सुमित शुक्ला, पूर्व डीन डॉ. डी.के. तनेजा, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है और यह कार्य जल्द शुरू होगा। बैठक में बताया गया कि शासकीय नेत्र चिकित्सालय से मरीज़ों को लाभ मिल रहा है और यहाँ लगभग प्रतिदिन लगभग 200 मरीज़ उपचार के लिए आ रहे हैं। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। बताया गया कि यहाँ बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल मैदान के लिए ज़मीन चिन्हित की गई कर ली गई है। बैठक में एमवाय हास्पिटल में तीन नवीन इको एम्बुलेंस क्रय किए जाने की अनुमति भी प्रदान की गई। खजराना गणेश मंदिर द्वारा मरीजों/प्रसूताओं के भोजन के लिए अनुबंध को पाँच वर्ष बढ़ाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कॉलेज के नवीन ग्रंथालय भवन को अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया। एमवाय चिकित्सालय/सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल/स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई चिकित्सालय इंदौर के प्रायवेट रूम के निर्धारित दर 1500 रूपये प्रति दिवस करने पर चर्चा की गई।  अध्यापन के लिये 3 आडियो विजूअल साउंड सिस्टम लगाये जाने का निर्णय  लिया गया । बैठक में फोरंसिक मेडिसिन विभाग में 2 एवं आकस्मिक चिकित्सा विभाग में 3 पूर्णकालिक कम्प्युटर ऑपरेटर रखने,आयुष्मान भारत योजना हेतु वर्तमान में कार्यरत 14 कम्प्युटर ऑपरेटर के पदों को निरंतर रखने एमवाय चिकित्सालय परिसर में स्थापित पार्किंग स्टैंड की नवीन दर के प्रस्ताव, डॉ.आकांक्षा मूवेल (स्वशासी) सहायक प्राध्यापक, शिशुरोग विभाग के त्यागपत्र स्वीकृत करने, वित्तीय वर्ष 2023-24 से मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय इन्दौर में चिकित्सालयीन ओ.पी.डी/ आई.पी.डी., विभिन्न जाँचें, परीक्षण एवं अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं को सशुल्क किये जाने, संस्था महसी में सहायक फिजियोथेरेपिस्ट (1 पद) व सहायक ग्रंथपाल (1पद) की संविदा नियुक्ति करने,स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई चिकित्सालय 20 व्यक्तियों की क्षमता की 2  लिफ्टों  की  3 वर्ष की सीएससी हेतु प्राप्त प्राक्कलन की स्वीकृति देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। वहीं कलेक्टर ने जरूरतमंद बच्चों के ह्रदय रोग के इलाज और ऑपरेशन के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं और कह भी कहा कि कोई बच्चा इलाज से वंचित न रहे।

    Share:

    फिर अवैध मंदिर निर्माण की बलि चढ़ गए निगम के बेकसूर अफसर

    Thu May 18 , 2023
    कलेक्टर और अपर आयुक्त के निर्देश पर किया रिमूव्हल – रहवासी  भी आधे-आधे बंटे – दबाव में आयुक्त को जारी करना पड़ा आदेश इंदौर। बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे के चलते भी निगम के इंजीनियरों को बलि का बकरा बनाया था, तो कल इसी तरह का मामला सूर्यदेव नगर में निर्माणाधीन मंदिर को तोडऩे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved