इंदौर। कई स्थानों पर खाली पड़े ब्रिज के बोगदों में हाकर्स झोन (Hawkers Zone in Bogdas of Bridge) बनाने की तैयारिया चल रही हैं, वहीं निगम केसरबाग ब्रिज (Kesarbagh Bridge) के बोगदों में विशाल स्पोट्र्स क्लब (Vishal Sports Club) बनाने जा रहा है। इसके लिए पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और क्रिकेट, बैडमिंटन, लांग टेनिस से लेकर तमाम खेल गतिविधियां वहां हो सकेंगी। इस क्लब को निगम किराए पर देकर राजस्व कमाने की तैयारी में है, साथ ही पास खाली पड़ी जमीन पर हाकर्स झोन भी बनाया जाएगा।
इससे पहले नगर निगम द्वारा पीपल्याहाना, राजकुमार ब्रिज और कुछ अन्य ब्रिज के बोगदों में खाली पड़ी जमीनों पर हाकर्स झोन बनाए गए थे, जहां मालवा मिल, पाटनीपुरा से लेकर कई अन्य स्थानों से सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ अन्य चाट चौपाटी वालों को जगह दी गई थी। इसके चलते मालवा मिल और कई अन्य स्थानों पर लगने वाली सब्जी मंडियां अब पूरी तरह हट चुकी हैं। इसके साथ ही निगम ने जूनी इंदौर, माणिकबाग के ब्रिज के बोगदों में भी हाकर्स झोन बनाने की तैयारी की है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक केसरबाग ब्रिज के खाली पड़े बोगदों में अब स्पोट्सर््ा क्लब बनाने की तैयारी है। इस पर करीब सवा करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी और वहां कई प्रकार की खेल गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। निगम द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और एक हिस्से में स्पोट्र्स क्लब बनाने के साथ-साथ दूसरे हिस्से में हाकर्स झोन बनाया जाएगा, जहां आसपास के कई फुटकर विक्रेताओं को स्थान आवंटित किए जाएंगे।
निगम का यह प्रयोग पूर्व में खासा सफल रहा था। इसी के चलते केसरबाग पर भी यह प्रयोग किया जा रहा है। वहां बनने वाले स्पोट्र्स क्लब को खेल गतिविधियों के लिए किराए पर देने की तैयारी भी है, जिससे निगम को खासा राजस्व मिलेगा। क्लब को किराए पर देने के लिए कड़ी शर्तेों का प्रावधान किया जा रहा है और स्पोट्र्स क्लब का निर्माण शहर के नामी आर्किटेक्ट से कराने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved