सीहोर। स्वस्थ तथा ऊर्जावान शरीर के साथ ही मस्तिष्क के विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवाओं की पूंजी होती है। प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए क्रिकेट का बड़ा मंच प्रदान किया गया है। इस टूर्नामेंट से क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिला है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कही। इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
फोटो-03
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved