भुवनेश्वर। रेलवे स्टेशन (Railway station.) पर गंदगी फैलाने (Spreading filth) के लिए आपको हर जगह साइन बोर्ड दिख जाते हैं लेकिन लोग आम तौर पर इन्हें नजर अंदाज करते हुए कचरा फैलाना और थूकने जैसे काम खुले तौर पर करते रहते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (Bhubaneswar Railway Station) पर मार्च महीने की शुरुआत से साफ-सफाई के नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल करने की शुरुआत कर दी। वसूली और लोगों पर नजर रखने के लिए एक विशेष कार्यबल का भी गठन किया गया है।
गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने यह कदम यात्रियों के बीच में स्वच्छता के महत्व को बढ़ाने के लिए उठाया है। इसके मुताबिक मार्च के महीने में 581 लोगों पर यह जु्र्माना लगाया गया है, जिनसे करीब 1 लाख 17 हजार रुपए की वसूली की गई है। लोगों से वसूली करने और नजर रखने के लिए एक स्पेशल कार्यबल का भी गठन किया गया है। यह कार्य बल स्टेशन प्रबंधकों, टिकट कलेक्टरों और रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर काम करता है।
अधिकारियों के मुताबिक जुर्माना लगाने और वसूलने के अलावा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में भी लगातार सार्वजनिक घोषणा की जाती है और साथ ही पोस्टर और बैनर भी वितरित किए जाते हैं ताकि लोग किसी भी तरह से इस बात को समझें।
मार्च के महीने में इस पहल की सफलता के बाद पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस पहल को अपने अधिकार क्षेत्र के बाकी स्टेशनों पर भी बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि सभी यात्रियों के लिए एक स्वच्छ और अधिक सुखद वातावरण तैयार करना है। ताकि हम रेल और रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बना सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved