img-fluid

गाजियाबाद में फिर मिली ‘थूक वाली रोटी’; आरोपी इरफान गिरफ्तार

January 11, 2025

गाजियाबाद। अगर आप भी ढाबे में जाकर खाना खाते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। गाजियाबाद (Ghaziabad)  के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक थूक लगाकर रोटियां बना रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक रोटी बनाते हुए उसमें थूक रहा है और फिर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डाल रहा है। ढाबे पर आए किसी शख्स ने यह वीडिया सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनवर है।



आसपास खड़े व्यक्ति ने बनाया वीडियो
यह पूरा मामला दिल्ली से सटे खोड़ा का है। यहां दिल्ली 6 नाम का रेस्टोरेंट है जिसमें आरोपी रोटी बनाने का काम करता है। वीडियो में उसे रोटी बनाते समय थूकते, फिर उसे तंदूर में डालते हुए देखा जा सकता है। आसपास बहुत से लोग खड़े हैं। इनमें से ही किसी ने उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया।

पुलिस ने क्या कहा
मामले पर इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसपर तत्काल संज्ञान लेकर जानकारी निकाली गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना खोड़ा अंतर्गत सोम बाजार में स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है। जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम इरफान पुत्र अनवार है, जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है थूक लगाकर रोटी बना रहा है। आरोपी इस रेस्टोरेंट में रोटी बनाने का काम करता है। रोटी बनाते समय जैसा की वीडियो में दिखाया गया है वह उसमें थूक रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’


पिछले महीने भी सामने आया था मामला
इससे पहले दिसंबर 2024 में गाजियाबाद के कृष्णा कालोनी स्थित ताज होटल में एक कर्मचारी थूक लगाकर रोटी बनाते हुए कैमरे में कैद हुआ था। होटल में आएक किसी ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की थी।

Share:

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में नक्सलियों के लगाए IED विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत, तीन घायल

Sat Jan 11 , 2025
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में शुक्रवार को नक्सलियों (Naxalites) द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग स्थानों पर हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट (Explosion) में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved