सिरोंज । कभी हरी भरी घाटियों की नगरी कही जानी वाली सिरोंज अवैध कलोनियों मकडजाल की तरह फैल रही है । न जीएसटी पंजीयन न रेरा पंजीयन न आवष्यक 14 विभागों की एनओसी जमीन का एग्रीमेंट पर लिखाओं चूना डालकर प्लाट बचने लगों यह कार्य इन दिनों नगर सिरोंज में चल रहा है । नगर में कृषि भूमियों पर अवैध कालोनी काटने का धंधा इन दिनों धडल्ले से चल रहा है बेखौफ होकर प्लाट काट रहा है । कालोनाइजर सरकारी जमीन पर अवैध कालोनी का रास्ता बना रहे है । नगरीय क्षेत्र में अनेको कालोनिया कट रही है लेकिन जिम्मेदारों को कुछ दिखाई नही देता । कृषि भूमि को कालोनी बताकर उसमे प्लाट काटने का खेल इन दिनों नगर में बिना किसी रोक टोक केे चल रहा है । राजनेताओं अन्य सरकारी कार्यालयों में बैठे सरकारी कर्मचारी और बिल्डरों के आपसी गठजोड के चलते लोग धडल्ले से प्लाट बेच रहे है । कालोनी काटने का यह कारोबार नगर के हर इलाके में चल रहा है । इसमे नहर के पास कुरवाई रोड आरोन रोड बासौदा रोड तहसील रोड भोपाल रोड इमलानी रोड और रिंग रोड आदि जगह कालोनी कट रही है कालोनाइजर नगर मे किसी जगह को नही छोड रहे है । नगर में कई जगह बडे बडे हार्डिग लगाकर कालोनियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे कई वादे किये जा रहे है सडके पानी की व्यवस्था खेल मैदान आदि षामिल है अगर कोई प्लाट लेकर उस कालोनी में बनाता है तों फिर मूलभूत सुविधाओं को तरसते है क्योकि जो सुविधाओं का वादा कालोनाइजर द्धारा किया जाता है उसको पूरा नही किया जाता है । नगर में कस्टूडियन की जमीन और ग्रीन बेल्ट पर भी लोग धडल्ले से कालोनी काट रहे है इन्हे किसी का भी डर नही है । कालोनाइजर द्धारा नगर में खुलेआम पंपलेट बांटकर उन कालोनी से जुडी जानकारी प्रदान कर रहे है जिसमे टीएनसीपी के साथ अन्य परमिषन का हवाला भी देते है जबकि वे वर्तमान मे नगर के आसपास के हिस्से में स्थित कालोनी मे रहने वाले लोग बदहाली का जीवन जीना पड रहा है कई कालोनियों मे खाली प्लाटो में बदबूदार पानी भरा हुआ है मच्छर पनप रहे है गंदगी का अंबार लगा हुआ है मगर कालोनाइजर इस और ध्यान नही देते क्योकि उन्होने तों प्लाट बेच दिया है अब नई कालोनी की बारी है ।
वैध कॉलोनाइजर के लिए नियमों का पालन जरूरी
कॉलोनी काटने वाले वैध कॉलोनाइजर के लिए षासन द्धारा निष्चित मापदंड निष्चित किए गये है । उन मापदंडो को पूरा करने पर ही कॉलोनाइजर एवं कॉलोनी का एप्रूवल होता है । इसके लिए कॉलोनाइजर को जीएसटी एवं रेरा में पंजीयन के लिए साथ साथ नगरीय प्रषासन विभाग 13 अन्य विभागों की एनओसी जरूरी होती है । इसके अलावा कॉलोनी के कुल भूखंड का संबंधित निकाय मे बंधक रखना पडता है । 14 विभागों की एनओसी लेने के लिए षासन द्धारा तय की गई फीस कॉलोनाइजर को जमा करनी होती है उसके बाद ही कॉलोनाइजर बनते है ।
अवैध कालोनियों में प्लाट लेने पर मकान का नक्षा नही होता स्वीकृत
नगर में अवैध कालोनियों मे नगर पालिका के अंतर्गत आनी वाली कालोनियों मे लोगो को गुमराह कर प्लाट बेचे जा रहे है प्लाट लेने के बाद लोगो को यह पता चलता है कि अवैध कालोनी के चलते उनका मकान का नक्षा स्वीकृत नही हो रहा है । उन कालोनियों मे बिना नक्षा स्वीकृत के मकान खडे किए जा रहे है । और मूल भूत सुविधाऐं भी नही मिल रही है ।
इनका कहना है
अवैध कालोनियों के प्रकरण बने है जों तहसीलदार साहब के जांच चल रही है 7 एफआईआर भी हुई है आगे और कार्यवाही भी करेगे।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved