img-fluid

शरीर पर मकड़ी का चढ़ना शुभ या अशुभ संकेत? आप भी जरूर जान लें

April 21, 2022

नई दिल्‍ली. आने वाले समय में व्‍यक्ति के साथ कैसी घटनाएं होने वाली हैं, इसका संकेत कई तरह से मिलता है. वो बात अलग है कि हम इन संकेतों की अनदेखी कर देते हैं. ये संकेत कई तरह से मिलते हैं, जैसे घर से निकलते ही कुछ खास चीजों का देखना, सुबह के समय देखे गए सपने या शरीर पर मकड़ी-छिपकली (spider-lizard) गिरना, घर में किसी जीव का अजीब व्‍यवहार आदि. आज हम घरों में दिखने वाली मकड़ी से जुड़े कुछ खास संकेतों के बारे में जानते हैं, जो भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पूर्व इशारा देते हैं .

मकड़ी का शरीर पर चढ़ने का मतलब
वैसे तो मकड़ी का घर में होना या मकड़ी द्वार जाला बनाना अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह घर में साफ-सफाई न होने का संकेत है. लेकिन इससे उलट एक कमाल की बात यह है कि मकड़ी के शरीर पर चढ़ने को अच्‍छा माना गया है. माना जाता है कि मकड़ी यदि शरीर पर चढ़े तो नए कपड़े मिलते हैं. इसके अलावा मकड़ी का घर में दीवार पर नीचे से ऊपर की ओर चढ़ते हुए दिखाई देना करियर-व्‍यापार में तरक्‍की मिलने का पूर्व संकेत है. मकड़ी से जुड़ा यह संकेत धन लाभ के लिए शुभ माना गया है.



मकड़ी के जाले में ऐसी आकृति दिखना शुभ
वास्‍तु शास्‍त्र (Vaastu Shaastra) के मुताबिक मकड़ी के जाले का घर में दिखना अच्‍छा नहीं होता है लेकिन साफ-सुथरे घर में भी मकड़ी यदि जाला बनाते दिखे और जाले में आपके नाम के अक्षर या हस्‍ताक्षर जैसी आकृति दिखे तो यह किस्‍मत खुलने का इशारा है. इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ी सफलता (Success) मिलने वाली है या बड़ा फायदा मिलने वाला है.

ऐसा जाला अशुभ
यदि घर की बाथरूम-टॉयलेट में जाले बनें तो उन्‍हें तुरंत हटा दें. ये जाले बहुत अशुभ माने जाते हैं. इसी तरह घर के मुख्‍य द्वार, पूजा घर, किचन में बने जाले दुर्भाग्‍य लाते हैं. ये तरक्‍की में बाधाएं डालते हैं और घर के लोगों की सेहत, आर्थिक स्थिति, मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

Desi Jugaad : गर्मी में राहत के लिए कूलर के साथ निकाली बारात, फि‍र ठंडी हवा में जमकर थिरके लोग

Thu Apr 21 , 2022
टीकमगढ़ । तपती गर्मी में लोग बाहर निकलने से कतराते हैं. शादी (Indian Wedding) का सीजन शुरू हो चुका है और अब लोग डांस करते वक्त यह सोचते हैं कि कहीं पसीने से पूरा गेटअप न खराब हो जाए. ऐसे में कुछ लोगों ने जुगाड़ू तकनीक (Jugaadu Technique) लगाई और बारात के साथ ही रिक्शा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved