img-fluid

स्पाइस जेट के सीएमडी का वादा-विमानों की निरीक्षण प्रक्रिया करेंगे मजबूत, बरतेंगे ज्यादा सावधानी

July 07, 2022

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation (DGCA)) का नोटिस जारी होने पर स्पाइस जेट एयरलाइन (Spice Jet Airline) के अध्यक्ष एवं सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह (CMD Ajay Singh) ने विमानों की निरीक्षण प्रक्रिया मजबूत करने और पहले से ज्यादा सावधानी बरतने का वादा किया है।


डीजीसीए के नोटिस पर सीएमडी अजय सिंह बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए। सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन के एमडी ने कहा कि स्पाइस जेट अपनी उड़ानों से पहले विमानों के निरीक्षण की प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के साथ-साथ दोगुना सावधानी बरतेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट की एक या 2 घटनाओं को मीडिया में उजागर किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी एयरलाइन कंपनी असुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एयरलाइन कंपनियों का कर्तव्य है कि हम एक सेफ एयरलाइन चला सके।

सिंह ने कहा कि स्पाइस जेट विगत 15 साल से सुरक्षित एयरलाइन चला रही है, लेकिन जिस तरह के हादसों की बात हो रही है, वैसे हादसे अक्सर होते हैं। इसके बावजूद हम सुरक्षित उड़ान को सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए साथ मिलकर काम करेंगे। उन्हें ऐसा लगता है कि हमारी प्रणाली में कोई खामी हैं, तो हम उन्हें दूर करेंगे, क्योंकि सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है।

डीजीसीए ने पिछले 18 दिनों में आई आठ तकनीकी दिक्कतों के बाद आज स्पाइस जेट एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर डीजीसीए के कदम की सराहना करते हुए कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। इस बीच आज कंपनी के शेयर 7 फीसदी तक टूटकर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 35 रुपये तक चले गए। हालांकि, कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2.12 फीसदी बढ़कर 38.45 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.45 फीसदी बढ़कर 39.00 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

केंद्र ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किये

Thu Jul 7 , 2022
– 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप जारी की गई है चौथी मासिक किश्त नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने 14 राज्यों (14 states) को 7,183 करोड़ रुपये (Rs 7,183 crore) के राजस्व घाटा अनुदान (grants revenue deficit) की चौथी मासिक किश्त (4th monthly installment) बुधवार को जारी कर दी है। यह किश्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved