नई दिल्ली: गुरुवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में बड़ी दर्ज की गई. बुधवार को शेयर 46.40 रुपये पर बंद हुआ था. आज करीब 14 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर ओपन हुआ. आज की गिरावट के दौरान स्पाइसजेट का मार्केट कैप गिरकर 2,640 करोड़ रुपये रह गया.
दरअसल, स्पाइसजेट को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में झटका लगा है. जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये हो गया है. जिस वजह से शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
इसके अलावा विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपया का वैल्यू घटने से भी कारोबार पर असर पड़ा है. पिछले साल समान तिमाही में यानी जून-2021में इस एयरलाइंस को 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, स्पाइसजेट का राजस्व साल-दर-साल 126 प्रतिशत बढ़कर पहली तीमाही में 2,457 करोड़ रुपये हो गई है.
दरअसल, गुरुवार को कारोबार की शुरुआत शेयर करीब 14 फीसदी तक टूटकर 39.55 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि फिर थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है, दोपहर ढाई बजे स्पाइसजेट के स्टॉक बीएसई (BSE) पर 5 फीसदी की गिरावट के 43.95 रुपये पर कारोबार रह था.
पिछले एक साल में स्पाइसजेट के शेयर्स में 39 फीसदी की गिरावट आई है, और जबकि साल 2022 के दौरान शेयर में 36.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. शेयर का 52 वीक हाई 87.30 रुपये है, जबकि 52 वी लो 34.75 रुपये है. वित्तीय (Financial) उथल-पुथल के बीच, एयरलाइन (Airlines) ने 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved