नई दिल्ली । कोरोना काल में स्पाइसजेट की तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर शुरू किया गया है। इसका नाम बुक बेफिकर सेल (Book Befikar Sale) रखा गया है। इस ऑफर के तहत अगर आप टिकट बुक करवाते हैं तो आप महज 899 रुपये में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं। स्पाइसजेट का ये ऑफर 17 जनवरी तक चलेगा। 5 दिन की इस सेल में आपको बेहत सस्ते में हवाई टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है।
स्पाइसजेट के इस खास ऑफर के तहत भले ही आप सिर्फ 5 दिन तक टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन बुक की गई टिकट पर आप 1 अप्रैल 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा कर सकते हैं। यानी अगर आप अप्रैल से सितंबर के बीच कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए बेस्ट है। या फिर अगर आप लंबे समय से कहीं जाने की प्लानिंग को टाल रहे हैं तो अप्रैल से सितंबर के बीच यात्रा का शानदार मौका है।
बुक बेफिकर सेल ऑफर के तहत स्पाइसजेट महज 899 रुपये (सभी टैक्स समेत) में हवाई यात्रा करने का ऑफर तो दे ही रही है, साथ ही कुछ और फायदे भी मिल रहे हैं। इसके तहत एक बार आप अपना हवाई यात्रा का टिकट रद्द करवा सकते हैं या बदलवा सकते हैं, वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के। साथ ही कंपनी की तरफ से एक मुफ्त टिकट वाउचर भी दिया जा रहा है, जो आपकी टिकट के बेस फेयर के बराबर होगा। हालांकि, ये टिकट वाउचर अधिकतम 1000 रुपये का होगा।
स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत मिले टिकट वाउचर का इस्तेमाल आप 28 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं। एक बात ध्यान रखने की है कि ये वाउचर सिर्फ घरेलू उड़ानों पर ही लागू होगा। इस वाउचर को कम से कम 5550 रुपये की बुकिंग पर इस्तेमाल कर के 1000 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ये खास ऑफर लाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved