img-fluid

स्पाइसजेट ने सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

July 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (private sector airline) स्पाइसजेट एयरलाइन (spicejet airline) ने सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) को 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका (Rs 100 crore loan repaid) दिया है। कंपनी ने सिटी यूनियन बैंक के लोन का भुगतान करके अपने सभी गिरवी शेयर छुड़ा लिए हैं।


कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सिटी यूनियन बैंक को 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया गया है। कंपनी ने बताया कि लोन की 25 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त का भुगतान 30 जून को किया गया था। इसके साथ ही स्पाइसजेट ने 2012 में लिया गया पूरा लोन अमाउंट चुकता कर दिया है।

शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 28 रुपये तक पहुंच गया था। कारोबार के अंत में यह 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 27.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,673. 13 करोड़ रुपये हो गया है।

Share:

रिलायंस जियो ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4जी फोन

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश एवं निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (Largest private sector telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 999 रुपये (Rs 999) में अपना 4जी फोन ( launches 4G phone) ‘जियो भारत वी2’ (‘Jio Bharat V2’) लॉन्च किया है। इस फोन को जियो भारत फोन का नाम दिया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved