img-fluid

नासिक एयरपोर्ट पर 160 यात्रियों का सामान छोड़ स्पाइसजेट विमान दिल्ली पहुंचा

October 26, 2022

-सामान के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्री अटके

मुंबई। नासिक एयरपोर्ट (Nashik Airport) पर 160 यात्रियों का सामान (160 passenger luggage) छोड़कर स्पाइसजेट विमान (SpiceJet aircraft) उड़ान भरकर दिल्ली पहुंच गया लेकिन दिल्ली में पता चला कि यात्रियों का सामान विमान में लोड ही नहीं (Luggage not loaded on plane) किया। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर खबर लिखे जाने तक नासिक से गए सभी 160 यात्री अपनी सामान का इंतजार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में नासिक एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाला स्पाइसजेट का विमान तय समय से डेढ़ घंटे बाद तकरीबन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। पहले से डेढ़ घंटे लेट विमान जब दिल्ली पहुंचा तो सभी 160 यात्री अपना सामान लेने काउंटर पर पहुंचे। उस समय यात्रियों को पता चला कि उनका सामान विमान में लोड ही नहीं किया गया था। इससे यात्री और परेशान हो गए। स्पाइसजेट ने इन यात्रियों का सामान सड़क मार्ग से नासिक से शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचाया है। वहां से सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला है। इसलिए अभी तक यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान के लिए प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में बढ़ी ठंड, चक्रवाती तूफान सितरंग का नहीं दिखा असर

Wed Oct 26 , 2022
भोपाल। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना चक्रवाती तूफान सितरंग (cyclonic storm sitrang) बांग्लादेश के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। मध्यप्रदेश के मौसम (Weather in Madhya Pradesh) पर इसका किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में ऐसी कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved