नई दिल्ली। घरेलू अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक विकल्प दिया है। इस विकल्प के तहत यात्री एक यात्री के लिए दो सीट या पूरी कतार बुक करा सकते हैं।
स्पाइसजेट ने कहा कि यात्री अपनी बगल की सीट या पूरी कतार भी बुक करा सकेंगे। ज्यादा सीट बुक कराने वाले यात्रियों को चेकइन, बोर्डिंग और हवाई अड्डे से निकलते समय सामान देने में प्राथमिकता दी जायेगी। यह ऑफर एयरलाइन के घरेलू नेटवर्क पर सभी उड़ानों के लिए लागू होगा। ऑनलाइन बुकिंग, एजेंट पोर्टल और कॉलसेंटर पर बुकिंग कराकर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। स्पाइसजेट ने कहा कि वेब चेकइन के समय उड़ान के रवाना होने के समय से छह घंटे पहले तक भी यह विकल्प चुना जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह का ऑफर देने वाली स्पाइसजेट देश की तीसरी एयरलाइन है। गोएयर ने एक यात्री के लिए दो सीट बुक कराने का विकल्प दिया है जबकि इंडिगो के यात्री अपने आसपास की कितनी भी सीट बुक करा सकते हैं।कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण भरी हुई सीटों का अनुपात काफी घट गया है। इसे देखते हुये एयरलाइंस यात्रियों को ज्यादा सीट बुक कराने का विकल्प देकर राजस्व बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved