• img-fluid

    तकनीकी खराबी के कारण SpiceJet की 2 उड़ानें वापस लौटीं, DGCA ने दिए जांच के आदेश

  • June 26, 2022

    नई दिल्‍ली । नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरने के दौरान दो अलग-अलग स्पाइसजेट विमानों (SpiceJet Flights) में खराबी की घटनाओं के जांच के आदेश (inquiry order) दिए हैं। इन विमानों में ‘फ्यूसलेज’ की ओर से चेतावनी लाइट जलने के चलते विमानों को अपनी यात्रा पूरी किए बिना वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान स्पाइसजेट की चार उड़ानों के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आईं। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इन सभी चार घटनाओं की जांच शुरू की है। ‘फ्यूसलेज’ विमान का मध्य भाग होता है, जहां यात्री और चालक दल के सदस्य बैठते हैं।


    पटना हवाई अड्डे से 19 जून को दिल्ली के लिए उड़ान भरने के तत्काल बाद स्पाइसजेट के विमान के इंजन में आग लग गई थी और चंद मिनट बाद ही विमान को आपातकालीन तौर पर उतारा गया था। इस उड़ान में 185 यात्री सवार थे। पक्षी के टकरा जाने के चलते इंजन में आग लग गई थी।

    19 जून और 24 जून को विमान में आई थी दिक्कत
    एक अन्य घटना में 19 जून को ही जबलपुर के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की एक उड़ान को ‘केबिन में दबाव’ की दिक्कत के चलते दिल्ली वापस लौटना पड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार यानी 24 जून को गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट की क्यू400 विमान की चेतावनी लाइट जगमगाने के बाद पायलट ने 5,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान को वापस गुवाहाटी ले जाने का फैसला किया।

    उन्होंने बताया कि इसी तरह की घटना शनिवार को पटना से गुवाहाटी की उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के क्यू400 विमान में भी सामने आई। वहीं, शुक्रवार की घटना के संबंध में स्पाइसजेट ने कहा कि चेतावनी लाइट जगमगाने के बाद पायलट ने विमान को वापस गुवाहाटी ले जाने का फैसला लिया और हवाई यातायात नियंत्रक के साथ समन्वय कर विमान को सुरक्षित गुवाहाटी में उतारा।

    Share:

    महाराष्ट्र में बीजेपी की बढ़ी सक्रियता, शिंदे-फडणवीस की मुलाकात से मची खलबली, ठाकरे को पवार से उम्मीद

    Sun Jun 26 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) का अंदरूनी संकट नया राजनीतिक मोड़ लेता जा रहा है। जहां शिवसेना सरकार से ज्यादा अपनी पार्टी को बचाने में जुटी है, वहीं भाजपा (BJP) की सक्रियता भी अब नई सरकार बनने के लिए दिखने लगी है। इस बीच, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved