img-fluid

स्पाइसजेट की 4 दिसम्बर से मुम्बई और दिल्ली से लंदन के लिए सीधी उड़ान

October 06, 2020

मुम्बई। निजी क्षेत्र की सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट राजधानी दिल्ली और मुम्बई से लंदन के लिए सीधी उड़ान चार दिसम्बर, 2020 से शुरू करेगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली-लंदन उड़ानें हफ्ते में दो बार, जबकि मुम्बई-लंदन उड़ान सप्ताह में एक बार होगी।

अजय सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत ही कंपनी इन उड़ानों का परिचालन करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी तीन एयरबस ए-330-90 नियो विमानों का उपयोग करेगी। इस विमान में 353 इकोनॉमी श्रेणी और 18 बिजनेस श्रेणी की सीटें होती हैं।

अजय सिंह ने कहा कि कंपनी लंबी दूरी के लिए अन्य स्थानों की सीधी उड़ानों की भी जल्द घोषणा करेगी। स्पाइस जेट लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय बजट एयरलाइंस होगी।

उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है। जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। यह मार्च 2019 तक 13.6 फीसदी की बाजार भागीदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। यह वर्तन में 245 उड़ानों का संचालन करती है, जिसमें 54 भारतीय और 15 अंतरराष्‍ट्रीय संकेतक शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कोरोना संक्रमित आप विधायक के हाथरस जाने पर कार्रवाई करें केजरीवाल : आदेश गुप्ता

Tue Oct 6 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दिल्ली के कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह के अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हाथरस जाने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कड़ा प्रहार किया है और इसको राजनीतिक हित साधने के लिए गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करार दिया है। इस कृत्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved