img-fluid

20 सेंटीमीटर लंबे ट्रैक पर दुनिया में पहली बार होने जा रही है स्पर्म रेस, जानिए मकसद

  • April 17, 2025

    वाशिंगटन। स्पर्म यानी शुक्राणुओं की रेस (Sperm Race)। अक्सर आपने मीम की दुनिया में इस वाक्यांश (Phrase) का जिक्र देखा होगा। लेकिन अब यह कल्पना हकीकत में बदलने जा रही है। अमेरिका के लॉस एंजिल्स (los angeles) में दुनिया की पहली लाइव स्पर्म रेस कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जैसा कि नाम से ही पता लगता है, इस प्रतियोगिता में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी होंगे शुक्राणु। इस रेस के लिए खास तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जहां हजारों की तादाद में दर्शक इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाएंगे।

    लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इस रेस का आयोजन आखिर करवा कौन रहा है और क्यों? दरअसल इस अनोखी रेस का आयोजन Sperm Racing नाम की एक स्टार्टअप करवा रही है। इसी महीने 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में रेस का आयोजन होने वाला है। कंपनी के मुताबिक इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को खेल की मदद से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और एक खास संदेश देना है।



    कहां होगी रेस?
    यह रेस खास तौर से डिजाइन किए गए ट्रैक पर होगा जिसे फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन की तरह ही बनाया गया है। रेस में दो शुक्राणु की बीच प्रतियोगिता होगी। यहां 2 सूक्ष्म शुक्राणु को 20 सेमी के ट्रैक पर छोड़ा जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्राणु आमतौर पर लगभग 5 मिलीमीटर प्रति मिनट की गति से चलते हैं और अगर वे सीधी रेखा में दौड़े तो यह रेस लगभग 40 मिनट में खत्म हो जाएगी।

    लाइव कमेंट्री भी होगी
    रेस को माइक्रोस्कोप की मदद से ट्रैक किया जायेगा और खास बात यह भी है कि लगभग 4,000 दर्शक इस खेल को लाइव देख सकेंगे। एक्शन को बड़ी स्क्रीन पर चलाया जाएगा। लोगों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए यहां अन्य खेलों की तरह लाइव कमेंट्री, डेटा एनालिसिस और रिप्ले भी दिखाया जाएगा। रेस के लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटा ली गई है और होने से पहले ही यह रेस आकर्षण का केंद्र बन गई है।

    स्पर्म रेस का क्या है मकसद?
    हालांकि इस रेस का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं है। आयोजन के जरिए कंपनी एक गंभीर मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं। यह मुद्दा है पुरुष प्रजनन क्षमता में आई गिरावट का। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच दशकों में पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। स्पर्म रेसिंग के 17 वर्षीय सह-संस्थापक एरिक झू ने इवेंट के घोषणापत्र में कहा है कि वह एक ऐसे विषय पर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं जिसपर कोई बात नहीं कर रहा है, पर यह समस्या गंभीर है।

    Share:

    संत प्रेमानन्द महाराज को पैदल चलने में परेशानी, पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली । खराब स्वास्थ्य (Poor health)से जूझ रहे संत प्रेमानन्द महाराज(Saint Premananda Maharaj) को रात में निकलने वाली पदयात्रा(Hiking) को फिर से स्थगित(Adjourned) करना पड़ा है। दो दिन से वह कार से आश्रम जा रहे हैं। इस कारण श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लग रही है। अभी कुछ और दिन पदयात्रा स्थगित रह सकती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved