इन्दौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में कल देर रात हुई एक सडक़ दुर्घटना में एक अंधगति से दौड़ रही कार बीच सडक़ पर बने डिवाइजर से जा टकराई, जिसमें उसमें बैठे दो युवक घायल हो गए। घायलों को अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली ब्रिज के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक सफेद रंग की कार उक्त ब्रिज की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी, मगर ब्रिज चढऩे के पहले ही कार सवार युवकों ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खोया और सीधे सडक़ के बीच बने डिवाइजर में जा घुसे।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर के छोर पर लगे भारी भरकम संकेतक के बोर्ड में लगे एंगल को क्षतिग्रस्त करते हुए आधी दूर तक डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में लगे एयरबैग खुलने से डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार में बैठे दो युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार में सवार युवक शराब के नशे मेें धुत थे, जो सभंवत: सडक़ पर बने डिवाइजर को देख नहीं पाए और उससे जा भिड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved