सोमवार सुबह हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में इनऑर्बिट मॉल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी ड्राइवर ने ऑटो-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे 37 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शराब के नशे में एक पार्टी से जुबली हिल्स की ओर लौट रहे थे, उसी वक्त उन्होंने ऑटो-रिक्शा में टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक ऑडी ड्राइवर सुजीत और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी सुजीत, उसके पिता रघुनंदन रेड्डी और सुजीत के दोस्त आशीष को गिरफ्तार भी कर लिया है. सोमवार को साइबराबाद में क्या हुआ इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. घटना के वक्त कार ड्राइवर नशे में धुत था और तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था, ये पूरा वाकया सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि ऑडी अचानक ऑटो-रिक्शा से जा टकराई जिसके कारण ऑटो पलट गया.
Horrifying stuff. Drunk speeding driver in an Audi kills 1 person in Hyderabad after ramming into an autorickshaw on Sunday near Inorbit Mall, Cyberabad, reports @Ashi_IndiaToday on @IndiaToday. Driver booked under culpable homicide, still at large. (Video issued by @CYBTRAFFIC) pic.twitter.com/MevTkHNkAo
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 29, 2021
हादसे के बाद ड्राइवर और दोस्त फरार
इस हादसे के बाद ऑडी ड्राइवर और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. वहीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसमें बैठे एक पैसेंजर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है, जो शहर के एक पब में काम करता था. पुलिस ने कहा कि हादसे की प्रारंभिक जांच में लापरवाह स्पीड से नशे में कार चलाना लग रहा है.
ऐसे हुए गिरफ्तार
दोनों आरोपियों सुजीत और आशीष ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दुर्घटना के बाद उनका टायर पंचर हो गया, जिसके बाद सुजीत और उसके दोस्त ने कुछ मीटर आगे जाकर ऑडी खड़ी कर दी. दोनों ने गाड़ी से नंबर प्लेट हटा दी और सिक्योरिटी गार्ड को धमकाया. हालांकि इसके बाद दोनों ही नंबर प्लेट लेकर भाग गए. बाद में सुजीत के पिता रघुनंदन रेड्डी ने पुलिस से संपर्क कर कहा कि घटना के पीछे उनके ड्राइवर का हाथ है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को दोनों आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली. पुलिस ने मामले में पिता, पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पार्टी के आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved