• img-fluid

    तेज रफ्तार ऑडी ने ऑटो को रौंदा, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौत

  • June 29, 2021

    सोमवार सुबह हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में इनऑर्बिट मॉल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी ड्राइवर ने ऑटो-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे 37 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शराब के नशे में एक पार्टी से जुबली हिल्स की ओर लौट रहे थे, उसी वक्त उन्होंने ऑटो-रिक्शा में टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक ऑडी ड्राइवर सुजीत और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

    पुलिस ने हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी सुजीत, उसके पिता रघुनंदन रेड्डी और सुजीत के दोस्त आशीष को गिरफ्तार भी कर लिया है. सोमवार को साइबराबाद में क्या हुआ इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. घटना के वक्त कार ड्राइवर नशे में धुत था और तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था, ये पूरा वाकया सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि ऑडी अचानक ऑटो-रिक्शा से जा टकराई जिसके कारण ऑटो पलट गया.

    हादसे के बाद ड्राइवर और दोस्त फरार
    इस हादसे के बाद ऑडी ड्राइवर और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. वहीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर और उसमें बैठे एक पैसेंजर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है, जो शहर के एक पब में काम करता था. पुलिस ने कहा कि हादसे की प्रारंभिक जांच में लापरवाह स्पीड से नशे में कार चलाना लग रहा है.

    ऐसे हुए गिरफ्तार
    दोनों आरोपियों सुजीत और आशीष ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दुर्घटना के बाद उनका टायर पंचर हो गया, जिसके बाद सुजीत और उसके दोस्त ने कुछ मीटर आगे जाकर ऑडी खड़ी कर दी. दोनों ने गाड़ी से नंबर प्लेट हटा दी और सिक्योरिटी गार्ड को धमकाया. हालांकि इसके बाद दोनों ही नंबर प्लेट लेकर भाग गए. बाद में सुजीत के पिता रघुनंदन रेड्डी ने पुलिस से संपर्क कर कहा कि घटना के पीछे उनके ड्राइवर का हाथ है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को दोनों आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली. पुलिस ने मामले में पिता, पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पार्टी के आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.

    Share:

    19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन

    Tue Jun 29 , 2021
    नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है. आमतौर पर संसद का मानसून सत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved