सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीष्मकाल में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों पेयजल की उपलब्धता, उपार्जन तथा राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, लंबित आवेदनों तथा मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त आवेदनों और कार्यक्रमों के दौरान की गई घोषणाओं का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्रीष्मकाल के मौसम में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी सीएमओ तथा जनपद सीईओ को आगामी दिनों में पेयजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों में निजी बोर का अधिग्रहण करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में परिवहन की आवश्यकता है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पेयजल की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए जनपद एवं नगरीय क्षेत्रों में संयुक्त दल गठित करने तथा व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने एवं पीएचई विभाग के कर्मचारियों, जनपद सीईओ, सीएमओ, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को जोडऩे के निर्देश दिए, ताकि प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों एवं नगरों के जिन वार्डों में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं हुए है, वहां कै प लगाकर पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, आनन्द सिंह राजावत, विष्णु यादव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो-07
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved