अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आइपीएल देखते समय सट्टेबाज आपस में भिड़ गए। सट्टेबाज ने मैच देख रहे युवक की धुनाई कर दी। मामला बढऩे पर परिजन आ गए तो आरोपी ने युवक व उसकी बहन दोनों पर तेजाब फेंक दिया। घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दो सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के शाहजमाल स्थित इस्लाम नगर में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाला युवक कुछ अन्य युवकों के साथ मैच देख रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि मैच पर सट्टा लगाने वाले युवक ने मैच देख रहे युवक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पीडि़त युवक के परिजन भी पहुंच गए। आरोपी ने अपने बचाव में पीडि़त व उसकी बहन पर तेजाब फेंक दिया जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए। उनको आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved