शिमला (Shimla) । कांग्रेस की सीनियर लीडर सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इन दिनों शिमला में आराम फरमा रही हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनसे मुलाकात की है. शिमला के छराबड़ा में प्रियंका गांधी के घर में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), उनसे और उनकी माता जी से मिले हैं. इस दौरान सिद्धू और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका के बीच पंजाब की मौजूदा सियासत को लेकर चर्चा हुई है.
दरअसल, कैंसर पीड़ित पत्नी की देखभाल के चलते सिद्धू काफी वक्त से सार्वजनिक तौर पर ना के बराबर दिखाई दे रहे थे. वह पत्नी के साथ थे और लगातार बनारस, पालमपुर, गोल्डन टैंपल सहित कई जगहों पर गए. लेकिन अब सिधू फिर से एक्टिव हुए हैं.
सूत्रों का कहना है कि सिद्धू पंजाब और पार्टी को लेकर चर्चा के लिए प्रियंका गांधी से मिलने शिमला पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सिद्धू को लोकसभा लड़वाने में कांग्रेस इच्छुक दिखाई दे रही है. प्रियंका और सोनिया से मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग और आम आदमी पार्टी के साथ गंठबंधन को लेकर सिद्धू ने फीडबैक दिया है. बता दें कि सिद्धू के समय मांगने के बाद प्रियंका गांधी ने मुलाकात के लिए उन्हें शिमला बुलाया था.
सिद्धू ने गठबंधन का किया था समर्थन
बता दें कि ‘इंडिया गंठबंधन’ को लेकर जहां पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकसाथ नहीं दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है. वहीं पंजाब कांग्रेस ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए थे. लेकिन सिद्धू ने गठबंधन का समर्थन किया था. उन्होंने गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा था कि पार्टी हाईकमान का फैसला सुप्रीम है. संविधान की रक्षा और बड़े बड़े संस्थानों की आजादी की रक्षा के लिए केंद्रीय नेतृत्व का फैसला सर्वोपरि है. चुनाव आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़े जाते हैं.
शिमला में दो दिन से प्रियंका गांधी
प्रियंका और सोनिया गांधी मंगलवार को शिमला पहुंची थी. यहां पर वह दोनों सुकून के पल बिता रही हैं. बुधवार को प्रियंका गांधी ने समरहिल लैंडस्लाइड में मारे गए कारोबारी के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि इस हादसे में इस परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान प्रियंका ने परिवार के लोगों से बातचीत की और दुख सांझा किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved