• img-fluid

    राजामौली और सलमान खान की मुलाकात के बाद अटकलें, होने वाला है कोई बड़ा ऐलान?

  • November 20, 2021

    नई दिल्ली। साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली (Director SS Rajamouli) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर चर्चा में है. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म (multi starrer film) है, जिसमें अजय देवगन और आलिया भट्ट (Ajay Devgan and Alia Bhatt) लीड रोल में हैं. अब खबरें आ रही हैं कि राजामौली ने चुपके-चुपके सलमान खान (Salman Khan) से मुलाकात की है. मुलाकात की खबरों से एंटरटेनमेंट का बाजार काफी गर्म हो गया है।

    राजामौली और सलमान की मुलाकात
    शुक्रवार को साउथ डायरेक्टर सलमान खान से मिलने के लिये मुंबई की फिल्म सिटी पहुंचे थे. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि डायरेक्टर ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान से मिलने के लिये गये थे. हो सकता है कि ‘बिग बॉस’ पर सलमान फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिख जायें।


    हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद भी अब तक दोनों में से किसी का बयान सामने नहीं आया है. अब ये फिल्म का प्रमोशन या फिल्म साइन की बातचीत, ये सब जानने के लिये हम सबको दोनों के ऑफिशियल बयान का इंतजार करना होगा।

    दोनों साथ आये तो होगा धमाल
    सच में अगर दंबग खान और राजामौली ने साथ में कोई फिल्म साइन की है, तो वो पक्का धमाल मचाने वाली है. सोचिये इनकी मुलाकात ने इतनी सुर्खियां बटोर ली हैं, तो अगर साथ में फिल्म की तो बवाल काट देंगे. क्या आप भी दोनों को साथ काम करते देखने के लिये एक्साइटेड हैं?

    Share:

    अगले साल IPL में खेलने को लेकर पूछने पर अंगुलियों में महीने गिनने लगे एमएस धोनी

    Sat Nov 20 , 2021
    चेन्नई। जब भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) का जिक्र आता है। एक सवाल सभी फैंस के जेहन में घूम जाता है। सवाल कि क्या धोनी (MS Dhoni ) अगले साल (next year) एक्शन में दिखेंगे। सवाल कि क्या माही पीली जर्सी में कमाल करेंगे। और सवाल कि क्या वह आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved