img-fluid

स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई से होगी शुरू, 96 हजार करोड़ रुपये का होगा बेस प्राइस

March 09, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी (Next auction of DoT spectrum) 20 मई से शुरू करेगा। कंपनियां इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 22 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। स्पेक्ट्रम का बेस प्राइस (Base price of spectrum) 96 हजार करोड़ रुपये (Rs 96 thousand crores) का होगा। दूरसंचार विभाग को इस नीलामी से करीब 10 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।


दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अगली स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई, 2024 को शुरू होगी। दूरसंचार विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी का आवेदन आमंत्रित करने से संबंधित एक नोटिस आमंत्रण दस्तावेज़ (एनआईए) जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए 96,317.65 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

विभाग के मुताबिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही कुछ कंपनियों के पास मौजूद स्पेक्ट्रम के साथ ही इस साल खत्म होने वाली फ्रीक्वेंसी को भी नीलामी में रखा जाएगा।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि वार्षिक स्पेक्ट्रम नीलामी कैलेंडर एक बड़ा सुधार है। इससे अब दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पारदर्शी तरीके से नियमित रूप से स्पेक्ट्रम खरीदने का अवसर मिलेगा।

Share:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.63 अरब डॉलर पर

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में इजाफा (Increase) हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) एक मार्च को समाप्त हफ्ते में 6.55 अरब डॉलर बढ़कर (6.55 billion dollars increased) 625.63 अरब डॉलर (625.63 billion dollars) पर पहुंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved